September 27, 2022 By shivkumarmallah01 0

Damman Bio R-303

 

Damman Bio R-303

दमन का Bio R-303 की कीमत कार्य करने का तरीका कीटों की रोकथाम डोज क्रॉप स्प्रे एक्टिव इनग्रेडिएंट असली और नकली की पहचान फायदे और नुकसान कहां से आप खरीद सकते हैं Damman Bio R-303 की संपूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।


महत्वपूर्ण हाईलाइट टॉपिक

  • कंटेंट
  • क्रॉप स्प्रे
  • सलों पर स्प्रे
  • कीटों की रोकथाम 
  • फायदे 
  • डोज (Dose)
  • सावधानी 
  • रिजल्ट टाइम

   What is Bio R-303 :-  

“Pensihibao waang private limited” का Damman bio R 303 यह एक ऑर्गेनिक बायो लॉजिकल प्रोडक्ट है जो कि फसलों में टॉनिक और कीटनाशक की भांति काम करता है एवं रस चूसक कीटों की रोकथाम भी करता है और साथ ही फूलों की संख्या में वृद्धि करता है अर्थात पर्यावरण एवं मधुमक्खियों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाता है और यह एक“Liquid Plant Extract”है।


व्यापारिक नाम ब्रांड:- कम्पनी इसे Damman ब्रांड नाम से बजार में विक्रय करती हैं।Fieldking Square


Content (Active Ingredients) घटक :-

  • Plant Extracts – 8%
  • Plants  fat – 18%
  • Plants  Alcoholid – 3.5%
  • Plant Muscus – 1%

 What is Plant Extracts :-

समुद्र में उगने वाली लैमिनेरिया प्रजाति की घास से निकाला गया एक द्रव है जो कि कंपनी टॉनिक एवं कीटनाशक की भांति स्प्रे करने के लिए Recommended करती है यह हमारी फसलों पर बढ़वार मे हेल्प करता है फास्फोरस और पोटाश की सोखने की क्षमता को भी बढ़ाता है।


Crop Spray (फसलें) :-

मिर्च – कपास – प्याज – लहसुन – शिमला – टमाटर – जीरा – गिलकी – पपीता – बैंगन – खीरा – करेला – आलू – मूंग ।

सब्जी वर्गी फसल…..

फुल वर्गी फसल…..

दलहनी फसल पर…..

इस ऑर्गेनिक दवाई को छिड़काव कर सकते हैं।


Insect Control (कीट नियंत्रण):-

Damman Bio R-303
  • थ्रिप्स (Thrips)
  • मकड़ी (mites)
  • Leaf miner (लीफ माइनर)

रोकथम करने में सक्षम हैं Damman Bio R-303 ।


छिड़काव करने के फायदे (Benefit) :-

  • फूलों की संख्या बढ़ाये
  • फसल की बढ़वार में हेल्प करें
  • रस चूसक कीट की रोकथाम करें
  • टॉनिक और कीटनाशक की भांति काम करें
  • ऑर्गेनिक और बायोलॉजिकल प्रोडक्ट है
  • उपज में वृद्धि करें और
  • फसल को प्रोटेक्ट करें।

Result time (रिजल्ट):-

फसल में छिड़काव करने के बाद लगभग 8 से 12 दिनों के आस पास रिजल्ट प्राप्त होते है यदि तापक्रम 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान है तो इस प्रोडक्ट के रिजल्ट केवल 5 से 6 दिनों तक ही मिल पाते है।


Rain fastness (बरसात):-

इस दवाई को छिड़काव करने के बाद हमारी फसल पर कम से कम 2 से 3 घंटे तक बरसात नहीं होनी चाहिए तभी अच्छे रिजल्ट मिल पाएंगे।


Dose (डोज):-

  •  1 लीटर पानी में – 1/2 ml
  •  15 लीटर पानी में – 20ml
  •  20 लीटर पानी – 25ml
  •  150 लीटर पानी – 250ml (Acre) की दर से आप छिड़काव कर सकते हैं।

किमतें (Price):-

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जो कीमतें बताने वाले हैं वह अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सिटी में और समय के हिसाब से कीमतें कम और ज्यादा हो सकती हैं।

100ml – 320₹

250ml – 830₹

500ml – 1530₹

1 Liter – 2800-3000₹

ताजा न्यू कीमत जानने के लिए और खरीदने के लिए अमेजॉन पर विजिट कर सकते हैं।


  सावधानी & जरूरी बातें: – 

  • अधिक रासायनिक दवाइयों के साथ ना मिलाये
  • डोज को कम ज्यादा ना करें
  • प्रीवेंटिव में अच्छा रिजल्ट प्राप्त होगा
  • अधिक Thrips में यह दवाई काम नहीं करती है
  • पानी साफ होना चाहिए और
  • सही मात्रा पर डोज लें
  • शाम टाइम छिड़काव करें
  • स्टीकर मिलाकर ही छिड़काव करें

“प्रिय दोस्तों”

  आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ऑर्गेनिक बायोलॉजिकल Damman Bio R-303 के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से शेयर कि यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।


< अधिक जानकारी के लिए इन्हें भी पढ़ें….

आलू की सफल खेती

Kartar 5036 4 WD tractor price

Fieldking Square

BAYER FEONOS QUICK INSECTICIDE

शिमला मिर्च